Sports

नई दिल्ली: विश्व चैंपियन पी वी सिंधु पिछले दो सप्ताह में लचर प्रदर्शन के कारण बीडब्ल्यूएफ की मंगलवार को जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गयी है लेकिन पारूपल्ली कश्यप को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह शीर्ष 25 में शामिल हो गए हैं। चीन ओपन और कोरिया ओपन के पहले दौर में बाहर होने वाली सिंधू पांच महीने बाद छठे नंबर पर खिसक गई हैं तथा वह डेनमार्क और फ्रेंच ओपन में अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगी।

विश्व के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप को कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है और वह पांच पायदान चढ़कर विश्व में 25वें स्थान पर पहुंच गये हैं। साइना नेहवाल विश्व में आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। अन्य भारतीयों में किदाम्बी श्रीकांत नौवें, बी साई प्रणीत 12वें और समीर वर्मा 17वें स्थान पर हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल में 12वें स्थान पर बनी हुई है जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गए।