Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। श्रेयस के अर्धशतक की बदौलत ही भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 447 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। अर्धशतक लगाने के साथ ही श्रेयस अय्यर ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

श्रेयस अय्यर भारत के लिए डे-नाईट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने जहां पहली में श्रीलंका के खिलाफ 98 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। वहीं अपनी दूसरी पारी में भी अय्यर ने 87 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। वह डे-नाईट टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले विश्व के 5वें खिलाड़ी हैं।

गौर हो कि श्रीलंका खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब बोल रहा है। श्रीलंका खिलाफ पिछली 6 पारियों में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 57*, 74*, 73*, 27, 92, 67 रन बनाए हैं। टी20 सीरीज में तो श्रीलंकाई गेंदबाज अय्यर को आउट करने में भी नाकाम रहे थे।