Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन यानी टीम के गब्बर भले ही रन ना बरसा पा रहे हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरे एक्टिव रह रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर रिषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन जो दी, उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।

तस्वीर में धवन आैर पंत मैदान में दाैड़ गलाते नजर आ रहे हैं। धवन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- भाग धन्नो भाग। बस फिर क्या था। उनकी इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिए। एक ने तो यह कह डाला कि भागना तो पड़ेगा, नहीं तो टीम से बाहर भी हो सकते हैं।
PunjabKesari 

धवन ने इससे पहले मुरली विजय के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में धवन विजय के साथ हाथ में वीयर की बोतल पकड़े हुए हैं। उनकी इस पोस्ट को देख हालांकि कुछ फैंस ने उनकी क्लास लगाई, पर कईयों ने विजय पर निशाना साधना शुरू कर दिया। कईयों ने धवन को यह कह डाला था कि वह विजय से दूर रहें नहीं तो वह उनकी पत्नी को भी भगाकर ले जाएगा।
PunjabKesari 

धवन-पंत की तस्वीर पर लोगों के किए गए कमेंट्स-