Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) करना पड़ा है और सभी लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विश्व क्रिकेट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पूरी दुनिया में सभी क्रिकेट मैच और टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं। ऐसे में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज कल लाकॅडाउन के चलते अकसर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। जहां एक फैन ने धवन से सिर पर बाल ना रखने पर सवाल किया।  

शिखर धवन अपने सिर के बाल क्यों नहीं बढ़ाते

PunjabKesari
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन ने जब धवन से पूछा, 'आप अपने सिर के बाल क्यों नहीं बढ़ाते हैं?' इस पर धवन ने जवाब में लिखा, 'क्योंकि मैं बिना बालों के ज्यादा अच्छा लगता हूं और शैम्पू भी कम लगता है।' धवन ने इस दौरान और भी मजेदार सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पूछा कि आप इतनी अच्छी बल्लेबाजी कैसे कर लेते हैं, जिस पर धवन का जवाब था- बैट से। बता दें 

अलिया ने खास कारण के लिए कटवाए अपने बाल

PunjabKesari, Shikhar Dhawan Hair
गौरतलब है कुछ दिन पहले शिखर की बेटी अलिया ने अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने यह कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए किया है।उनकी छोटी बहन ने उनके बाल काटे वहीं उनके साथ-साथ बॉयफ्रेंड ने बाल कटवा लिए। कैप्शन में अलिया ने लिखा, 'मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे यह करने का आत्मविश्वास दिया। अपने बॉयफ्रेंड को भी शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे साथ अपने बाल काटे। उन सभी लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने मेरे साथ अपने बाल काटे और लोगों की मदद के लिए दान किया। अगर आप अपना सिर शेव नहीं कर सकते तो उन्हें काट लेंस अगर काट नहीं सकते तो कलर लें अगर वह भी नहीं कर सकते तो दान करें। सभी अपनी तरफ से जागरुकता फैलाने का काम करें और दान करके कैंसर से पीडित लोगों की मदद करें।'