स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं है। बचपन के दिनों को याद करते हुए इस भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस से उन्हें पहचानने को कहा है। ये तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की एक है जिसमें उनके साथ कई अन्य बच्चे भी शामिल हैं।
शार्दुल ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मुझे पहचानों।
उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग कमेंट्स कर रहे हैं। देखें लोगों के मजेदार कमेंट्स -
गौर हो कि शार्दुल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन कर सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद युवा क्रिकेटरों ने कमान संभाली थी और बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। शार्दुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 टेस्ट, 15 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 22 और 31 विकेट्स अपने नाम किए हैं। तीनों ही फार्मेट में उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट 4/61, वनडे में 4/52 और टी20 इंटरनेशनल में 4/27 है।