स्पोर्ट्स डैस्क : शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। उस समय जब कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से बाहर दिख रही थी, लेकिन तभी 7वें नंबर पर आते हैं शार्दुल, जिन्होंने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। शार्दुल ने 29 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की प्रशंसा चारों तरफ हुई। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के मुताबिक किसी को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि शार्दुल ठाकुर ऐसा कुछ कर जाएंगे।
इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ''शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल समय में जिस तरह की पारी खेली है वो काफी शानदार थी। वो तब बल्लेबाजी के लिए आए जब कोलकाता की आधी टीम पवेलियन में थी, लेकिन उन्होंने काउंटर अटैक किया और पूरे मैच को पलट दिया। आप आंद्रे रसेल, नितीश राणा और मंदीप सिंह से इस तरह के पारी की उम्मीद करते हैं लेकिन शार्दुल ने जिस तरह से खेला वो वाकई जबरदस्त था। शार्दुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे आप 30-35 रनों की उम्मीद करते हैं, लेकिन आज जो बल्लेबाजी उन्होंने की उसका अंदाजा किसी को नहीं था।''

बता दें कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया। एक समय सिर्फ 89 रन पर 5 विकेट गंवाकर केकेआर मुश्किल में थी लेकिन यहां से शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर ढेर हो गई। शार्दुल ने 20 गेंदों में 50 रन पूरे किए जो सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है।