Sports

खेल डैस्क : जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने जिस तरह बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी जिस तरह सटीकता दिखाई ये वाकई एक परफेक्ट मैच था। हम शायद 15 रन और बना सकते थे। हमारी आपस में बातचीत यही थी कि प्रतिशत के हिसाब से शॉट्स खेलें। सूर्या और मैंने कहा कि यहां शॉट्स की वैल्यू है। रोहित और रायन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। मुझे लगता है यह शानदार था। यह कभी इस बात पर निर्भर नहीं करता कि किसे मौक़ा मिला, बल्कि इस पर होता है कि उस स्थिति में क्या जरूरी है।

 

 

हार्दिक ने कहा कि लोग अब फिर से बल्लेबाजी के मूल सिद्धांतों की ओर लौट रहे हैं। एक यूनिट के तौर पर हमने जिस तरह बल्लेबाजी की, वो असली बल्लेबाजी थी। मैं नहीं जानता किन-किन गेंदबाज़ों का नाम लूं। हर कोई अपने रोल को लेकर स्पष्ट है। हम सीधी और साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं, और वही हमारे लिए काम कर रही है। हम हर मैच को एक-एक करके देखना चाहते हैं और विनम्र व अनुशासित रहना चाहते हैं।


वहीं, प्लेयर ऑफ़ द मैच रायन रिकलटन ने कहा कि आज शानदार अनुभव रहा। इस हफ्ते मेरा परिवार भी यहां आया हुआ है, तो यह हफ्ता और भी ख़ास बन गया। शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब हमारी साझेदारी अच्छी तरह क्लिक कर रही है। मौसम को लेकर थोड़ी अनिश्चितता थी, बादल मंडरा रहे थे। आईपीएल में सबसे जरूरी बात यही है। हालात के अनुसार ख़ुद को ढालना। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में मैं शायद ज्यादा करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी मुझे कीमत चुकानी पड़ी। हमारे पास एक शानदार थिंकटैंक है, सीनियर खिलाड़ी हैं और मजबूत मैनेजमेंट टीम भी है।