Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल में सीजन में पहले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लगातार चार मैच हारने के बाद टीम की काफी अलोचना हुई। वहीं टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे शेन वाटसन ने चेन्नई की कमजोरी बताई है। शेन वाटसन ने एक बयान में कहा कि टीम के पास अच्छे गेंदबाजों की कमी है जिस कारण वह इस साल मैच नहीं जीत पा रहे हैं।

गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी चार हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला। आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके वाटसन ने कहा कि सीएसके के साथ सबसे बड़ा मुद्दा है कि उनकी तेज गेंदबाजी में कुछ खामी है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल उनके पास शार्दुल ठाकुर था। दीपक चाहर चोटिल हो गया है। उन्होंने नीलामी में उस पर काफी खर्चा किया लेकिन अब वह टूर्नामेंट के काफी हिस्से में अनुपलब्ध होगा जो उनके लिये नुकसानदायक है। उनके पास जोश हेजलवुड जैसा विदेशी तेज गेंदबाज नहीं है। इससे पहले उनके पास हमेशा विश्व स्तरीय विदेशी तेज गेंदबाज रहा है। इसलिए वे जूझ रहे हैं।