Sports

सिलहट (बांग्लादेश) : आल राउंडर शाकिब अल हसन को आंख की समस्या के बाद फिट पाये जाने के बाद शनिवार को चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बांगलदेश की टीम में शामिल किया गया। 

बांग्लादेश पहला टेस्ट चार दिन में 328 रन से हार गया था। शाकिब नवंबर में भारत में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने 82 रन बनाये और दो विकेट लिये थे जिससे टीम ने श्रीलंका को हरा दिया था। लेकिन उनके बायें हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल हो गई थी और नजर संबंधित समस्या का भी पता चला था। 

वह फिट होने के बाद पिछले दो महीनों से बांग्लादेश में और ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बल्लेबाज तौहिद हृदय को टीम से बाहर किया गया। 

टीम इस प्रकार है :

नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), जाकिर हसन, महमुदुल हसन, शादमान इस्लाम, लिटन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन, मेहदी हसन, नईम हसन, तायजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा और हसन महमूद।