Sports

नई दिल्ली : बांगलादेश के स्टार ऑलराऊंडर शाकिब अल हसन ने जिमबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान तीन विकेट हासिल की और साथ ही बांगलादेश की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले मशर्रफे मुर्तजा ने  वनडे में लीडिंग विकेटटेकर थे। अब शाकिब के नाम 213 मैचों में 274 विकेट हो गई हैं। यही नहीं, शाकिब के नाम पर टेस्ट में 210, टी-20 में 92 विकेट भी दर्ज हैं।

बांगलादेश की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट
274 शाकिब अल हसन
269 मुशरफे मुर्ताजा
207 अब्दुर रज्जात
129 रूबल हुसैन
124 मुस्तफिजुर रहमान

बता दें कि जिमबाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में बांगलादेश ने लिटन दास के शतक की मदद से 50 ओवरों में 276 रन बनाए थे। लिटन के अलावा अफीफ हुसैन ने 45 तो महंदी हसन ने 26 रनों की योगदान दिया। जवाब में जिमबाब्वे की पारी शुरू से ही लडख़ड़ा गई। टस्कीन अहमद और सैफुद्दीन ने 1-1 विकेटलिया तो कप्तान ब्रैंडन टेलर ने सधी हुई पारी खेल स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन बीच के ओवरों में शाकिब ने धारधार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट निकाले और जिमबाब्वे की पारी 121 रन पर सिमेट दी। शाकिब ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए।