Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडिज के कप्तान शाई होप ने नेपाल के खिलाफ तूफानी शतक ठोका और इसी के साथ उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। क्वालीफायर मुकाबले में शाई होप ने 129 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए।

शाई होप वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15 शतक लगाने के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 106 पारियों में 15 शतक ठोके हैं, जबकि शाई होप ने यह कारनामा 105 पारियों में कर दिखाया है। सबसे तेज 15 शतक लगाने के मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पहले स्थान पर आते हैं, उन्होंने मात्र 83 पारियों में 15 वनडे शतक जमाए हैं।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप और निकोलस पूरन ( 94 गेंद, 115 रन) के शतक की बदौलत 340 रनों की लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में नेपाल टीम 49.4 ओवर में 238 रनों पर सिमट गई। नेपाल की ओर से आरिफ शेख ने 63 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। वेस्टइंडिज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15 शतक बनाने वाले बल्लेबाज

1. बाबर आजम - 83 पारियां
2. हाशिम आमला - 86 पारियां
3. शाई होप - 105 पारियां
4. विराट कोहली - 106 पारियां
5. शिखर धवन - 108 पारियां
6. डेविड वॉर्नर - 108 पारियां