Sports

हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) : दूसरी वरीय भारत के सौरभ वर्मा ने गैर वरीय चीन के सुन फेई शियांग को रविवार को यहां संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-12 17-21 21-14 से पराजित कर 75 हजार डॉलर पुरस्कार राशि वाले वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल खिताब जीत लिया। विश्व के 38वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने खि़ताबी मुकाबला एक घंटे 12 मिनट में जीता।

सौरभ ने इस जीत से विश्व में 68वीं रैंकिंग के शियांग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 पहुंचा दिया। उन्होंने इसी वर्ष चीनी खिलाड़ी के खिलाफ हैदराबाद ओपन और कनाडा ओपन में अपने दोनों मैच जीते थे और वियतनाम में उनके खिलाफ जीत की हैट्रिक बना दी। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ इस साल हैदराबाद ओपन और स्लोवेनियाई अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले साल डच ओपन और कोरिया ओपन के खिताब भी जीते थे।

सौरभ अब 24 से 29 सितंबर तक खेले जाने वाले कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 खेलेंगे जिसकी पुरस्कार राशि चार लाख डॉलर है। सौरभ ने पहले गेम में 4-0 की बढ़त बनाई और ब्रेक के समय वह 11-4 से आगे थे। ब्रेक के बाद भी उन्होंने लय बनाई रखी और स्कोर को 15-4 कर दिया और इस गेम को 21-12 पर समाप्त किया। दूसरे गेम में सुन ने वापसी करते हुए 8-0 की बढ़त बनाई और इस गेम को 21-17 से जीता। निर्णायक गेम में सौरभ ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त कायम कर ली। सौरभ ने 17-14 के स्कोर पर लगातार चार अंक हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।