Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्टेडियम में भी कई दफा उनका गुस्सा देखने को मिला है। बावजूद इसके उन्होंने अब अपनी तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से कर दी है। कोहली को भी आक्रामकता के लिए जाना जाता है। अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ कोहली विदेशी खिलाड़ियों को भी नहीं बख्शते और इसके लिए आईसीसी ने भी उनकी आलोचना की थी।

बहरहाल, रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज अहमद को चिंता नहीं है कि मैदान में उनके रवैये कैसा है और लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने अपनी तुलना विराट कोहली से करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''अगर विराट कोहली कुछ कहे तो लोग पसंद करते हैं। अगर मैंने कुछ कहा तो बोलते हैं कि वह काफी अभद्र है।''

बीते दिन पहले ऐसी खबरें आई थी कि सरफराज और हसन अली के बीच न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कुछ दूरियां बढ़ी थी। यह पाया गया कि तेज गेंदबाज हसन अपने कप्तान से खुश नहीं था और उनकी सलाह को नजरअंदाज करते हुए गेंदबाजी कर रहा था। हालांकि, दोनों ने बाद में खुलासा किया कि वह उस समय हुआ था, लेकिन दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।