Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 7 रन से हराया और इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच में संजू सैमसन बल्लेबाजी में कुछ खास नही कर पाए लेकिन उनकी फिल्डिंग ने सबका दिल जीत लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 

@IamSanjuSamson 🔥 that was samsational 💪 #SanjuSamson pic.twitter.com/9ONVH3bpoa

— Jithin George (@JithinG31197510) February 2, 2020

PunjabKesari

दरअसल न्यूज़ीलैंड टीम की पारी के दौरान अनुभवी रॉस टेलर ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को पुल कर दिया और गेंद बाउंड्री पार करने वाली थी कि तभी बाउंड्री लाइन के पास खड़े सैमसन ने हवा में उड़ कर गेंद को पकड़ा और गेंद को अंदर फेंक दिया। सैमसन की इस जबरदस्त फिल्डिंग को देख सभी हैरान रह गए और तालियां बजाने लगे। टेलर को भी इस बात का अंदाजा नही था कि सैमसन इसे पकड़ पाएंगे। 

PunjabKesari

भारत की जीत के साथ पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। मैच में अपनी गेंदबाजी से बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बुमराह को मैन ऑफ द मैच और राहुल को सीरीज में शानदार खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।