Sports

खेल डैस्क : क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी आगामी एशिया कप (Asia cup) को लेकर अपनी फेवरेट प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान से भिड़ेनी वाली है। क्योंकि यह मैच को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में संजय मांजरेकर ने ऐसी प्लेइंग 11 बनाई है जोकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गद्दर मचा सकती है। 

Sanjay Manjrekar, Team India, india vs Pakistan, IND vs PAK, cricket news, Sports, संजय मांजरेकर, टीम इंडिया, भारत बनाम पाकिस्तान, IND बनाम PAK, क्रिकेट समाचार, खेल

मांजरेकर ने कहा कि मेरे तीन सीमर होंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। हार्दिक पंड्या मेरे चौथे सीमर होंगे। मेरे स्पिनर (रवींद्र) जडेजा और कुलदीप (यादव) होंगे। मेरे ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे। नंबर 3 बल्लेबाज विराट कोहली होंगे। केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि वह कीपर हैं।

Sanjay Manjrekar, Team India, india vs Pakistan, IND vs PAK, cricket news, Sports, संजय मांजरेकर, टीम इंडिया, भारत बनाम पाकिस्तान, IND बनाम PAK, क्रिकेट समाचार, खेल

 

मांजरेकर बोले- श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा में से कोई एक (मध्यक्रम में) खेल सकता है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की पहली पसंद वाली टीम XI में हार्दिक पंड्या सहित पहले 7 (छह) बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। कहीं न कहीं, भारत को तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फिट करना होगा।

 

संजय मांजरेकर की भारतीय प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज