Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्‍स बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। मैच के पहले ओवर में ही बिलिंग्‍स का कंधा डिस्‍लोकेट हो गया और वह मैदान पर ही बेहोश हो गए। स्थिती गंभीर होती देख बिलिंग्‍स को ऑक्‍सीजन देनी पड़ी और अस्पताल लेकर जाना पड़ा। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

जॉनी बेयरस्‍टो और जोस बटलर के बाद इंग्लैंड के 27 वर्षीय सैम बिलिंग्‍स दमदार विकेटकीपर माने जाते है। वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन देश के खास खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल 2019 से वापसी करने के बाद वह केंट के लिए ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे थे। बिलिंग्‍स ने 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 271 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड की बढ़ी चिंता

इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स निजी कारणों से क्रिकेट के मैदान में नहीं उतर रहे हैं। वहीं जो डेनली और ओपनर जेसन रॉय कमर दर्द से जूझ रहे हैं। लिहाजा इंग्‍लैंड की वर्ल्‍ड कप को लेकर परेशान बढ़ती जा रही है। ऐसे में जो अच्‍छा प्रदर्शन करेगा वो किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह वर्ल्‍ड कप टीम में जगह बना सकता है।