Sports

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्करम (Aiden Markram) ने पोटचेफस्ट्रूम के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी का सबूत दिया। टीम ओपनर्स क्विंटन डिकॉक (Dekock) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के टीम में अच्छी शुरूआत देने के बाद मार्करम ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। वनडे फार्मेट में शानदार लय दिखा रहे मार्करम ने 74 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए और टीम का स्कोर 338 तक ले गए। यह मार्करम के वनडे करियर का दूसरा शतक है।

SA vs AUS, Aiden Markram, South Africa vs Australia, SA vs AUS, cricket news, sports, एडेन मार्कराम, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, एसए बनाम एयूएस, क्रिकेट समाचार, खेल

ऐडन का साल 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 9 पारियों में 68 की औसत से 476 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 124 चल रही है। मार्करम ने बीते महीने ही नीदरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ 175 रन की पारी भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में वह 19 और 3 रन ही बना पाए थे। लेकिन आज जब उनकी टीम को मजबूत शुरूआती मिली तो उन्होंने खुलकर शॉट लगाए और टीम को 338 रन तक पहुंचा दिया। 


मैच की बात करें तो क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में ही 146 रन जोड़ दिए थे। डिकॉक ने 77 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। कप्तान बावुमा ने 62 गेंदों पर 57 रन बनाए। हेंडरिक्स ने 45 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मार्करम ने अकेले ही मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। मार्करम को मार्को जेन्सन का साथ मिला जिन्होंने 16 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने जोरदार शुरूआत दी।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, सिसंडा मगाला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड