Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया है। केकेआर की चार जीत में से तीन में 'मैन ऑफ द मैच' रहे रसेल ने कहा कि कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं और अब मेरा मनोबल टूट गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर आज का मैच जीत जाते हैं तो उनका मनोबल बढ़ेगा। 

रसेल ने अपनी टीम के खिलाफ खुलकर बात करते हुए कहा कि हम गलत फैसले ले रहे हैं और अगर इन्हें आगे भी दोहराते रहें तो हमेशा हारते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कुछ ऐसे मैचों के बारे में बता सकता हूं, जिसमें हमें केवल सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत थी, गेंदबाज मैच को नियंत्रित कर सकते थे, इससे बड़ा फर्क आता।'

रसेल ने कहा, बल्लेबाजी इस टीम की समस्या नहीं है लेकिन अब हम सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टीम बन रहे हैं।' उन्होंने कहा कि मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं। मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ़ जाएगा। हमारे भीतर जुनून होना चाहिए, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं।’

कोलकाता नाइट राइडर्स आज ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले मैच में उसे मुंबई इंडियंस का सामना करना है। जहां मुंबई प्लेऑफ में जगह पक्की करने की उम्मीद लेकर उतरेगी वहीं कोलकाता के पास खुद को इस दौड़ में शामिल करने की चुनौती होगी।