खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी के तहत अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राऊंड में पंजाब के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और प्रभसिरमन ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की मंगलवार को खूब पिटाई की है। ओपनिंग पर आए दोनों बल्लेबाजों ने बडे़ शतक जड़े और टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 424 रन तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही सौराष्ट्र के गेंदबाजों को दबाव में रखा और पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में ही 298 रन की पार्टनरशिप कर दी। प्रभसिमरन ने जहां 95 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए तो वहीं, अभिषेक शर्मा ने 96 गेंदों पर 22 चौके और 8 छक्कों की मदद से 170 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अनमोल मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर 48 तो सनवीर सिंह ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाकर स्कोर 424 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम 367 रन ही बना पाई और 57 रन से मुकाबला गंवा दिया।
298 रन की पार्टनरशिप की
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 298 रन जोड़े और साल 2022 में बंगाल के सुदीप घरामी और अभिमन्यु ईश्वरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तमिलनाडु के एन. जगदीसन और बी. साई सुदर्शन के नाम है जिन्होंने रिकॉर्ड 416 रनों की पार्टनरशिप की थी। यह सभी लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में सबसे बड़ा ओपनिंग विकेट स्टैंड भी है।
ऐसी रही पंजाब की पारी
पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन ने शुरूआती ओवरों से ही सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट खुद महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में ही 90 रन लुटा दिए। इसके बाद जडेजा ने 10 ओवर में 92, राणा ने 10 ओवरों में 70 रन दे दिए। सौराष्ट्र के लिए सफल गेंदबाज प्रणव रहे जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट लीं। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाने में सफल रहे। इससे पहले प्रभसिरमन सिंह ने मुंबई के खिलाफ भी आतिशी पारी खेलते हुए 150 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़ दिए थे। इस बार उनके बल्ले से 95 गेंदों पर 125 रन निकले। वहीं, अभिषेक ने भी गेंद का धागा खोलते हुए 22 चौके और 8 छक्कों की मदद से 96 गेंदों पर 170 रनों का योगदान दिया। अनमोलप्रीत सिंह ने 8, नेहल वडेहरा ने 23 रन बनाए। नमन धीर जहां 0 पर आऊट हुए तो वहीं, अनमोल मल्होत्रा ने 48 तो सनवीर सिंह ने 40 रन बनाकर स्कोर 424 तक पहुंचा दिया।
सौराष्ट्र ने भी बनाए 367 रन
जवाब में खेलने उतरी सौराष्ट्र को हार्विक देसाई ने अच्छी शुरूआत दी और 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। वासवदा ने एक छोर संभाला और 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। अंत में कप्तान जयदेव उनादकट ने 37 गेंदों पर 48 रन बनाए लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। पंजाब की ओर से बलतेज सिंह ने 59 रन देकर 2, तो सनवीर सिंह ने 37 रन देकर 3 विकेट लीं। रघु शर्मा 2 तो अर्शदीप 1 विकेट लेने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सौराष्ट्र : हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन, जय गोहिल, अर्पित वासवदा, पार्श्वराज राणा, रुचित अहीर, चिराग जानी, जयदेव उनादकट (कप्तान), हितेन कंबी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रणव कारिया
पंजाब : अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, नमन धीर, सनवीर सिंह, बलतेज सिंह, अर्शदीप सिंह, रघु शर्मा