स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और एक्ट्रेस प्राची सिंह के अफेयर की खबरें पिछले कुछ महीनों से चल रही है। एक बार फिर प्राची ने इस बात का सबूत दे दिया है कि उनके और शाॅ के बीच कुछ तो हैं। सोमवार को पृथ्वी के जन्मदिन पर प्राची ने शाॅ की एक तस्वीर शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी का प्रयोग किया।
एक्ट्रेस प्राची सिंह ने सोशल वेबसाइट इंस्टाग्राम पर शॉ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्राची ने शाॅ की फोटो के साथ जन्मदिन मुबारक लिखते हुए दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल किया। ये पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर की और खिलाड़ी को टैग भी किया है।
गौर हो कि इन दोनों ने कभी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्राची कई बार शाॅ की तस्वीरों पर कमेंट कर चुकी हैं और पृथ्वी भी उनके कमेंट्स का रिप्लाई दे चुके हैं। फिलहाल पृथ्वी इस दिनों आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं। प्राची टीवी एक्ट्रेस हैं जो कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल उड़ान सपनों की में नजर आ चुकी हैं।