Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी मैदान में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

PunjabKesari

रोहित शर्मा ने श्रीलंका खिलाफ जैसी ही 37वां रन पूरा किया। उन्होंने अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा है। मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 में 3299 रन हैं जबकि आज की पारी के बाद रोहित शर्मा के 3307 रन हो गए हैं।

टी20I में सर्वाधिक रन

3307 - रोहित शर्मा
3299 - मार्टिन गप्टिल
3296 - विराट कोहली

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट - सचिन तेंदुलकर
वनडे - सचिन तेंदुलकर
टी20I - रोहित शर्मा

अगर इस मैच में रोहित शर्मा 19 रन और बना लेते तो वह बतौर कप्तान सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते। पर लाहिरु कुमारा की एक गेंद पर रोहित शर्मा चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। विकेट गंवाने से पहले रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रन बना लिए थे।