Sports

नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लंडन के ओवल मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट में 34 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम अभी बतौर ओपनर 10,966 रन (तीनों फॉर्मेट) बनाने का रिकॉर्ड है। वह अगर ओवल टेस्ट में 34 रन बनाते हैं, तो सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। पहले नंबर पर सचिन हैं जिन्होंने 11 हजार रनों के लिए 241 पारियां खेली थीं। जबकि रोहित अब तक 244 पारियां बतौर ओपनर खेल चुके हैं। वह इस मामले में मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-

ओपनर के तौर पर 11 हजार रन (कम पारियां)

241 सचिन तेंदुलकर, 251 मैथ्यू हेडन, 258 सुनील गावस्कर, 261 ग्रीनिज, 262 ग्राम स्मिथ, 263 ग्राहम गूच, 267 डेविड वार्नर, 271 सईद अनवर, 273 वीरेंद्र सहवाग, 273 एलिस्टेयर कुक, 286 गैरी कस्र्टन, 286 तिलकरत्ने दिलशान, 289 क्रिस गेल, 290 हर्षल गिब्स, 291 एम. टेलर, 299 हेन्स। बता दें कि रोहित ने 244 पारियों में बतौर ओपनर 10966 रन बनाए हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा मार्टिन गुप्टिल और शिखर धवन भी बतौर ओपनर 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। गुप्टिल के जहां 320 पारियों में 10976 रन हैं तो वहीं, धवन के 266 पारियों में 10179 रन। इसके अलावा कोई भी एक्टिव सलामी बल्लेबाज आठ हजार से ज्यादा रन बना नहीं पाया है।