Sports

जालन्धर : खेल जगत में इच्छित सफलता हाथ न लगने पर कई खिलाड़ी अवसाद का शिकार हो जाते हैं। इसी अवसाद के कारण वह आर्थिक दिक्कतों में फंस जाते हैं। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछेक लोग ऐसे रास्ते चुन लेते हैं जिनके चलते उनका सारी उम्र विरोध ही रहता है। ठीक ऐसे ही इस समय ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मोटर कार रेसर रेनी ग्रेसी के साथ हो रहा है।

Renee Gracie became a pornstar from a motor racer

कभी मोटर रेसिंग जगत में अपने टेलेंट और ग्लैमर के कारण चर्चा में रही रेनी ग्रेसी को ऐसी आर्थिक दिक्कतों ने घेरा कि उन्होंने घर का खर्चा चलाने के लिए पोर्न इंडस्ट्री चुननी पड़ी।

Renee Gracie became a pornstar from a motor racer
रेनी के पोर्नस्टार बनने पर इसलिए भी हैरानी जताई जा रही है क्योंकि कुछ साल पहले वह ही ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला सुपरकार ड्राइवर बनी थीं। उन्होंने कई रेसिंग इवैंट में हिस्सा लिया। कई मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट भी उनके हाथ लगे। लेकिन समय के साथ साथ उनके हाथ से सब कुछ खिंचता चला गया।

Renee Gracie became a pornstar from a motor racer

रेनी के इस कदम पर उनका विरोध भी हो रहा है हालांकि रेनी इसे जरा भी डर नहीं रही है। उनका कहना है कि लोगों को काम है विरोध करना। मेरे यह काम करने से मेरे पिता को दिक्कत नहीं है तो दुनिया को क्यों हो रही है।

Renee Gracie became a pornstar from a motor racer

 रेनी ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में कहा- विश्वास करें मेरे पिता इस बारे में जानते हैं और वो मेरा सपोर्ट भी करते हैं। मुझे लगता है कि जिस आर्थिक संकट में मैं हूं उसके कारण आप कह सकते हैं कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व है।