Sports

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क की एक ओवर में 30 रन (अतिरिक्त भी) खींच लिए। फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की और सिर्फ 17 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसमें से 30 रन एक ही ओवर में आए, जो मैच का तीसरा ओवर था। मिशेल स्टार्क गेंदबाज थे और फिल साल्ट ने ओवर में एक छक्का और 3 चौके लगाए। कोहली ने भी एक चौका लगाया जबकि 5 रन लेग बाई से आए।


आईपीएल के 1 ओवर में स्टार्क द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन
26 रन : कोलकाता बनाम हैदराबाद, कोलकाता, 2024
25 रन : दिल्ली बनाम बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2025
22 रन : कोलकाता बनाम बेंगलुरु, कोलकाता, 2024
 

 

तेज शुरूआत दे रहे सॉल्ट  
आईपीएल में आरसीबी की ओर से सीजन में अब तक सॉल्ट पांच मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम पर 143 रन दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ऊपर है। कोलकाता के खिलाफ सॉल्ट ने 56, चेन्नई के खिलाफ 32, गुजरात के खिलाफ 14, मुंबई के खिलाफ 4 तो दिल्ली के खिलाफ 37 रन बनाए हैं। वह टीम को तेज शुरूआत तो दे रहे हैं लेकिन स्कोर को बड़ा कंवर्ट करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।