खेल डैस्क : कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने 163 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। चेन्नई की खतरनाक गेंदबाजी के आगे वह 103 की स्ट्राइक रेट से केवल 31 रन ही बना पाए। मैच में एक समय ऐसा सीन भी आया जब उन्होंने दिखाया कि क्यों वह आईपीएल के सबसे ग्रेटेस्ट बल्लेबाजों में से एक है।
दरअसल, हुआ यूं कि आरसीबी की पारी का 11वां ओवर चल रहा था। चेन्नई अपने तीसरे विकेट की तलाश में थी। इसी दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजी मथीशा पथिराना ने कोहली को एक बाऊंसर दे मारा जोकि उनके हेल्मेट पर जा लगा। दर्शकों की सांसें थम सी गई। फिजियो भी मैदान के अंदर भागे। कोहली तब तक हेल्मेट निकाल चुके थे। वह ठीक लग रहे थे। उन्होंने फिजियो को वापस भेजा और अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हो गए। पथिराना ने अगली गेंद फिर से बाऊंसर ही फेंकी लेकिन कोहली ने गेंद को इस पर 6 के लिए उड़ा दिया। कोहली यही नहीं रुके। उन्होंने इससे अगली गेंद पर चौका लगाकर अपना बदला भी पूरा कर लिया। पथिराना के इस ओवर से 16 रन निकले जिसका आरसीबी को सीधा फायदा हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 36 गेंदें पर 4 चौके और तीन छककों की मदद से 59 रन बनाकर अपनी टीम को 17वें ओवर में ही मैच जितवा दिया था। उनकी स्ट्राइक रेट 163 रही। लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट थम सी गई। एक तरफ जब फिल सॉल्ट 16 गेंदों पर 32 तो देवदत्त पडिक्कल 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आऊट हो गए तो विराट ने 30 गेंदों पर 31 रन ही बनाए। यानी उनकी स्ट्राइक रेट 103 ही रही। आरसीबी इसके बाद 20 ओवरों में 196 रन ही बना पाई जोकि इस पिच पर औसत स्कोर था।