Sports

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल कर सकती है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगड़ के अनुबंध की समीक्षा कर रही है। 

आईपीएल के कोचिंग स्टाफ के अनुबंध का नवीनीकरण सितंबर में होना है और आरसीबी ने संकेत दिया कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उनके प्रदर्शन को गंभीरता से देखा जाएगा। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘आरसीबी के साथ उनका अनुबंध अब भी कायम है। टीम अब भी समीक्षा की प्रक्रिया से गुजर रही है। अगर कोई घोषणा होती है तो हम आपको बताएंगे।' 

बांगड़ और हेसन से अभी आरसीबी के साथ उनके अनुबंध की स्थिति के बारे में प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है। हेसन 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और साइमन काटिच के आईपीएल 2022 से पहले निजी कारणों से हटने के बाद बांगड़ को यह जिम्मेदारी दी गई थी।