Sports

खेल डैस्क : हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल में 400 का जादुई आंकड़ा छूने से चूक गए। आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तन्मय दूसरे दिन 366 रन पर आऊट हो गए। उनके आऊट होने के बाद जल्द ही हैदराबाद ने 615 रन पर पारी घोषित कर दी। तन्मय ने 181 गेंदों पर 34 चौके और 26 छक्कों की मदद से 366 रन बनाए जोकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में बनाए गए सबसे बड़े स्कोर में से एक है।


बत दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा 501 रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम पर है। लारा ने वारविकशायर की ओर से डरहम के खिलाफ खेलते हुए 474 गंदों पर 62 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 501 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का नाम है जिन्होंने साल 1959 में 499 रन बनाए थे। तीसरे पर नाबाद 452 रन के साथ डॉन ब्रैडमैन, चौथे पर भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 1948 में नाबाद 443 रन बनाए थे।


भारत के लिए प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा रन
443* भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर बनाम काठीवाड़, 1948
379 पृथ्वी शॉ बनाम असम, 2023
377 संजय मांजरेकर बनाम हैदराबाद, 1991
366 माटुरी वेंकट श्रीधर बनाम आंध्रा प्रदेश, 1994
366 तन्मय अग्रवाल बनाम आंध्र प्रदेश, 2024


मुकाबले की बात करें तो आंध्रा ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे। आंध्रा के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। केवल बल्लेबाज डोरिया ही 127 गेंदों पर 97 रन बना पाए। इसके अलावा यादव ने 29 तो विकेटकीपर बल्लेबाज सोनम ने 16 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से मिलिंद ने 36 रन देकर 3, काक ने 28 रन देकर 3 तो तनय त्यागराजन ले 53 रन पर दो विकेट  लिए।

जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने ओपनर तन्मय अग्रवाल और कप्तान राहुल सिंह की बदौलत मजबूत शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 40.2 ओवर में 449 रन बनाए। राहुल सिंह 105 गेंदों पर 185 रन बनाकर आऊट हुए तो तन्मय अग्रवाल ने 181 गेंदों पर 366 रनों का योगदान दिया। जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी आंध्रा ने शुरूआत में ही अपने ओपनर का विकेट गंवा लिया था।