Sports

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत चंडीगढ़ के खिलाफ मुल्लांपुर के मैदान पर खेल जा रहे मुकाबले में पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह ने दोहरा शतक ठोक दिया है। प्रभसिमरण ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरूआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े थे। अभिषेक ने 146 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए जबकि प्रभसिमरण ने 278 गेंदों में 28 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए।

पंजाब के लिए नमन धीर ने 53 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। उन्हें रोहित ढांडा ने अपनी गेंद पर अरिजित सिंह के हाथों कैच आऊट कराया। रोहित ने ही दोहरा शतक लगाने वाले प्रभसिमरण की विकेट चटकाई। इसके बाद क्रीज पर कप्तान मनदीप सिंह और अनमोलप्रीत सिंह टिके रहे। पंजाब पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 363 रन बना चुका है।

पटियाला के रहने वाले प्रभसिमरण ने अब तक 3 ही प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले थे जिसमें वह 152 रन बना चुके हैं। वह 123 रन की पारी भी खेल चुके हैं। अब चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी उनके रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। प्रभसिमरण ने लिस्ट के 24 मैचों में 664 रन बनाए है जबकि 41 ट्वंटी-20 में वह 1156 रन बना चुके हैं।