Sports

जयपुरः युवा लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (16 रन पर चार विकेट) की कहर बरपाती गेंदों से राजस्थान रॉयल्स ने करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को 30 रन से हराकर आईपीएल 11 से बाहर कर दिया और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। राजस्थान और बेंगलुरु दोनों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इस मैच को जीतने पर टिकी हुई थीं लेकिन विराट कोहली की बेंगलुरु टीम गोपाल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आगे घुटने तक गयी। गोपाल ने निर्णायक मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते चार ओवर में मात्र 16 रन देकर चार विकेट झटके।

गोपाल ने टी-20 में पहली बार चार विकेट हासिल किए। राजस्थान ने ओपनर राहुल त्रिपाठी के नाबाद 80 रन की बदौलत पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और बेंगलुरु के चैलेंज को 19.2 ओवर में 134 रन पर थाम लिया।  राजस्थान की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और उसके 14 अंक हो गए हैं लेकिन प्लेऑफ के लिए उसे अभी दूसरी टीमों के परिणामों का इन्तजार करना होगा। बेंगलुरु को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

RR 164/5 (20.0 Ovs)

RCB 134-all out (19.2 Ovs)

  CRR: 6.93

Rajasthan Royals won by 30 runs

राजस्थान ने ओपनर राहुल त्रिपाठी की नाबाद 80 रन की शानदार पारी के दम पर पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और इसका सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया।  राहुल ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल ने कप्तान अजिंक्या रहाणे (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। उन्होंने हेनरिक क्लासेन (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन और कृष्णप्पा गौतम (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 15 रन जोड़े।  

ओपनिंग में उतारे गए जोफ्रा आर्चर खाता खोले बिना उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। यादव ने रहाणे को पगबाधा किया और संजू सैमसन को मोईन अली के हाथों कैच करा दिया। सैमसन का भी खाता नहीं खुला।  राजस्थान के कप्तान रहाणे ने 31 गेंदों पर 33 रन में तीन चौके लगाए जबकि क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। गौतम ने मात्र पांच गेंदों पर 14 रन में दो छक्के लगाए। यादव ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 33 रन पर एक विकेट लिया।