Sports

जालन्धर : दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच दौरान क्रिकेट फैंस सिर्फ धमाकों की आवाजें सुनते रहे। पहले यह धमाके दिल्ली के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे शॉट लगाकर किए फिर बादलों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। बारिश के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स को महज 17.1 ओवर में ही पारी घोषित करनी पड़ी। बारिश जब रुकी तो धमाके फिर भी होते रहे लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी उठाई राजस्थान के बल्लेबाजों ने खासतौर पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने। बटलर ने डार्सी शॉट के साथ ओपनिंग करते हुए महज 3.1 ओवर यानी 19 गेंद में ही 50 रन बना दिए। यह संभवत: राजस्थान के लिए पहली विकेट के लिए सबसे तेज 50 रन थे।

तीसरे सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज बने बटलर
जोस बटलर ने महज 18 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। ऐसा कर वह आईपीएल-11 में सबसे तेज पचासा मारने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बटलर ने अपने पचास रन पूरे करने के लिए तीन चौके और छह छक्के लगाए। बता दें कि आईपीएल-11 में सबसे तेज फिफ्टी मारने के मामले में पहले नंबर पर किंग्ल इलैवन पंजाब के केएल राहुल चल रहे हैं। राहुल ने मोहाली के मैदान में दिल्ली के खिलाफ महज 14 गेंद में फिफ्टी बना दी थी। इसके बाद 17 गेंदों के साथ आरसीबी के सुनील नेरेन टिके हुए हैं। उन्होंने कोलकाता के मैदान पर यह कारनामा करके दिखाया था।