Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की तैयारी शुरु हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने-अपने घरेलु मैदान पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। मैच से पहले ही अपने चहेते सितारों को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ मैदान में देखने को मिल रही है। हालाकि पिछले संस्करण की उपविजेता चैन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी तैयारीयों को धार देने के लिये जोर शोर से पसीना बहाना शुरू कर दिया है।

 

चैन्नई के कप्तान एम. एस. धोनी ने जब से इस के लिये मैदान में वापसी की है तब से मैदान में लोगों की उनके लिये दिवानगी देखी जा सकती है। लेकिन धोनी के प्रशंसक सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्की उनके टीम के बाकी साथी खिलाड़ी भी है। साथी खिलाड़ियों के लिये धोनी कितने मायने रखते है इसका एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब चेपक में प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने गलती से धोनी के बल्ले पर पैर रख दिया था। हालाकि जैसे ही रैना को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत ही धोनी के बल्ले को छू कर प्रणाम किया। सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी का ऐसा करना यह दर्शाता है कि खिलाड़ीयों के दिलों में धोनी क्या स्थान रखतें हैं।