Sports

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे। सामने थे आरसीबी के बॉलर नवदीप सैनी। सैनी की एक गेंद को फ्लिप कर मारने के चक्कर में तेवतिया ने क्रीज छोड़ दी लेकिन उनका बल्ला गेंद की लाइन में नहीं आ पाया। लिहायजा गेंद उनकी छाती पर जा लगी। तेवतिया मैदान पर गिरे और लंबे समय तक कराहते रहे।

Rahul Twetia, Navdeep saini, Beamer, Tewatia, Beamer on chest, RR vs RCB, IPL, IPL 2020, RCB vs RR, cricket news in hindi, IPL news in hindi, IPL Updates

घटना राजस्थान की पारी के 20वें ओवर की है। नवदीप सैनी राहुल तेवतिया को यॉर्कर मारने के चक्कर में थे। लेकिन गेंद उनके हाथ से पहले ही छूट गई और बीमर की शकल में तेवतिया की ओर चली गई। तेवतिया 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई बॉल को संभाल नहीं पाए और गेंद उनकी छाती पर जा लगी।

Rahul Twetia, Navdeep saini, Beamer, Tewatia, Beamer on chest, RR vs RCB, IPL, IPL 2020, RCB vs RR, cricket news in hindi, IPL news in hindi, IPL Updates

हालांकि तेवतिया ने इसके बाद शानदार वापसी की। उन्होंने प्राथमिक उपचार लेने के बाद अगली ही गेंद पर नवदीप सैनी को छक्का जड़ा दिया। उक्त घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। देखें वीडियो-

तेवतिया की तूफानी बैटिंग


बता दें कि तेवतिया इस सीजन के दौरान शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। सीजन में वह अब तक 11 छक्के लगा चुके है। खास बात यह है कि उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका निकला है। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों में 24 रन बनाए और अपनी टीम को 154 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। तेवतिया ने इस पारी में तीन छक्के लगाए।