Sports

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ओपनिंग पर आए सनराइजर्स हैदराबाद के प्रियम गर्ग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लीड दिला दी। अभिषेक शर्मा के 9 रन पर आऊट होने के बाद प्रियम ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 43 गेंदों में ही 78 रन जोड़ दिए। प्रियम ने इस दौरान 26 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। गर्ग का आईपीएल में यह 20वां मैच था। वह एक अर्धशतक की मदद से अब तक 247 रन बना चुके हैं। 

पहली पारी खत्म होने के बाद प्रियम गर्ग ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं ओपनिंग का अभ्यास कर रहा था क्योंकि फ्रेंचाइजी ने मुझसे कहा था कि मैं इस साल ओपनर के तौर पर खेलूंगा। नई गेंद थोड़ी हिल रही थी, लेकिन पुरानी गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा योग है, लेकिन हम एक चरण में जहां थे, उसे देखते हुए हम लगभग 10-15 रन कम हैं। हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। हम आगे बढ़ सकते हैं।