चेन्नई : भारत-ए ने कुलदीप यादव (51/4) की हैट्रिक के बाद पृथ्वी शॉ (77) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड-ए को दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में रविवार को चार विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड-ए ने भारत-ए के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 34 ओवर में ही हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड-ए की ओर से जो काटर्र ने 80 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 72 रन बनाये, जबकि रचिन रविंद्र ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा सीन सोलिया ने 28(49) रन बनाये। भारत की ओर से राहुल चाहर ने नौ ओवर में 50 रन देकर दो विकेट लिये जबकि राज बावा और उमरान मलिक को एक-एक विकेट हासिल हुआ। कुलदीप ने लोगन वैन बीक, जो वॉकर और जेकब डफी को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए कुल चार विकेट लिए।