Sports

नई दिल्ली: चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर की ‘तुच्छ बातों में उलझकर परपीड़ा सुख लेने’ की आलोचना की। इंजीनियर ने टिप्पणी की थी कि चयनकर्ताओं में से एक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को विश्व कप के दौरान चाय परोसी थी। 

PunjabKesari
गुस्साए प्रसाद ने कहा कि मुझे उस व्यक्ति के लिए दुख होता है जो घटिया बातों में उलझकर परपीड़ा सुख लेता है, जिससे वह झूठे और तुच्छ आरोपों के माध्यम से भारतीय कप्तान की पत्नी और चयनकर्ताओं का अपमान और अनादर कर रहा है। 

PunjabKesari
प्रसाद ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि इस चयन समिति को बीसीसीआई ने आम सालाना बैठक में उचित प्रक्रिया से नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि 82 साल के व्यक्ति को परिपक्वता दिखानी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के अपने दौर से आज तक हुई प्रगति का लुत्फ उठाना चाहिए।