Sports

बुडापेस्ट , हंगरी ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा शतरंज में जादुई आकंडा माने जाने वाली 2700 रेटिंग को पार करने वाले आठवे भारतीय खिलाड़ी बन गए है । प्रज्ञानन्दा नें गेजा हेटेनयी मेमोरियल सुपर ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में दूसरे राउंड में ईरान के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को एक शानदार मुक़ाबले में पराजित करते हुए यह कारनामा किया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें इंग्लिश ओपनिंग में 38 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ 10 ग्रांड मास्टरों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानन्दा अब 2 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है इससे पहले उन्होने पहले उन्होने रूस के सनन स्जुगिरोव को पराजित किया था । प्रज्ञानन्दा से पहले भारत से विश्वनाथन आनंद , कृष्णन ससीकिरण ,पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती, अधिबन भास्करन , डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी यह कारनामा कर चुके है ।