Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार को आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 215 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई ने 18.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के बाद मुंबई अब 9 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब 10 मैचों में 5 जीत के बाद सातवें स्थान पर है। इस मुकाबले में मुंबई की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले टी20 में 150 का स्कोर विजयी होता था, लेकिन अब उन्होंने चेक किया कि 180 का स्कोर अब औसत स्कोर है। उन्होंने कहा कि खेल में इंम्पैक्ट प्लेयर नियम ने काफी अंतर आया है।

रोहित ने कहा, "जब हमने टी20 प्रारूप की शुरुआत की थी, तब 150 विजयी स्कोर था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज (इंम्पैक्ट प्लेयर) भी बहुत बड़ा अंतर डालता है। इस सीजन में औसत स्कोर लगभग 180 है, मैं चेक कर रहा था। सूर्यकुमार यादव शानदार खेले, विकेट के पीछे खेलना उसकी ताकत है। उन्होंने इसका बखूबी इस्तेमाल किया। ईशान किशन और सुरकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। सीजन की शुरुआत से पहले, हमारे बीच बातचीत हुई कि हम अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहते हैं। नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। हम वहां जाना चाहते हैं और बस खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं । किशन शक्तिशाली है, वह इस तरह के शॉट्स का अभ्यास करता है। वह पिछले कुछ हफ्तों से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। मैं एक चिंताजनक कारक नहीं कहूंगा, लेकिन हमें यह सोचने की जरूरत है कि आखिरी ओवरों में गेंदबाजी को कैसे अच्छे से समाप्त किया जाए। तीन से चार मैचों में हमने 200 से ज्यादा रन बनने दिए हैं।"

PunjabKesari


मैच की बात करें तो  ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया । पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । इस जीत के बाद मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब दस मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है । 

मुंबई ने पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया लेकिन इस झटके से संभलते हुए ईशान ने 41 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाये । वहीं सूर्यकुमार ने 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 116 रन जोड़े । सूर्यकुमार 15वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच देकर लौटे जबकि अगले ही ओवर में ईशान को अर्शदीप ने रिषि धवन के हाथों लपकवाया । इसके बाद टिम डेविड और तिलक वर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए मुंबई को जीत तक पहुंचाया ।