Sports

पेरिस : कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई। इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंतिम 101 सेकंड में ही हार गई।

पहले विनेश इस भारवर्ग में खेलती थी। तुर्की की पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजयी घोषित किया गया। अगर जेनिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो अंतिम को रेपेशॉज में खेलने का मौका मिलेगा। 

NO Such Result Found