Sports

नई दिल्ली : सितंबर महीने में शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान भारत एक बार फिर से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ आमने-सामने होगा। 50 ओवरों के इस फार्मेट के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का चुनाव करने वाली है। भारत 18 सितंबर को टूर्नामैंट की क्वालीफाइंग टीम के खिलाफ पहला मैच खेलेगा। उसके बाद उसकी पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होनी है। ऐसे में ऑस्टे्रलिया के दिग्गज बॉलर मिशेल जॉनसन ने भारत-पाकिस्तान के इस मैच पर अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए जॉनसन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैचों का रोमांच हमेशा से अलग रहता है। एशिया कप इस बार दुबई में होना है। ऐसे में अगर मैं वहां की पिचों का आंकलन करूं तो भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। जॉनसन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस तरह की पिचों पर मीडियस पेसर अधिक सफल रहते हैं। जॉनसन ने कहा कि पांड्या अभी इंगलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि उसने वहां के हालातों को समझना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari