Sports

कराची : पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार ने दी। वह 95 साल के थे। पिछले सप्ताह जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

PunjabKesari

शनिवार को लंदन के इलिंग अस्पताल में उनका निधन हुआ। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वाश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1959 और 1961 में ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। 

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 34 हजार लोगों की मौत हो गई है जबकि 7.23 लाख लोग इससे ग्रस्त हैं। पाकिस्तान की बात की जाए तो 1600 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं जबकि18 लोगों की जान जा चुकी है।