Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसल अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल करते हुए करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही वह वर्ष 2021 में हसन अली सभी फार्मेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

PunjabKesari

हसन अली ने वर्ष 2021 में तीनों फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेते हुए भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने इस साल 10 इनिंग्स में 34 अंतरराष्ट्रीय विकेट्स अपने नाम किए हैं। वहीं हसन अली के 15 इनिंग्स में 40 विकेट्स हो गए हैं। इस साल अब तक तीनों फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिन अफ्रीदी (19 इनिंग्स में 29 विकेट्स) तीसरे, जेक लीच (11 इनिंग्स में 28 विकेट्स) चौथे और अक्षर पटेल (7 इनिंग्स में 27 विकेट्स) पांचवें नम्बर पर हैं। 

Sports

साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट्स (10 मई तक) 

हसन अली - 15 इनिंग्स में 40 विकेट्स
रविचंद्रन अश्विन - 10 इनिंग्स में 34 विकेट्स  
शाहिन अफ्रीदी - 19 इनिंग्स में 29 विकेट्स
जेक लीच - 11 इनिंग्स में 28 विकेट्स 
अक्षर पटेल - 7 इनिंग्स में 27 विकेट्स 

PunjabKesari

गौर हो कि सन अली (27 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 132 रन पर निपटाकर मेजबान टीम को फॉलोआन झेलने के लिए मजबूर कर दिया। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय है। अभी मैच में दो दिन बचे हैं और जिम्बाब्वे के पास मात्र एक विकेट बचा है जबकि उसे जीत के लिए 159 रन की जरूरत है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी।