Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के पहले ही मैच में 42 रन की पारी खेलते हुए, विराट कोहली के टी20ई में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में उतरने से पहले बाबर कोहली से सिर्फ 16 रन से पीछे थे। हालांकि 29 वर्षीय बाबर का यह रिकॉर्ड बेहद खराब समय पर सामने आया। यूएसए के गेंदबाजों के खिलाफ बाबर आजम 43 गेंदों पर 44 रन ही बना पाए। उनकी स्ट्रइाक रेट 102 रही जोकि टी20 में कहीं से भी आदर्श नहीं है। बाबर को इस उपलब्धि तक पहुंचने में 120 मैच लगे जबकि कोहली ने इसे 118 मैच में हासिल किया था।


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
4067 रन : बाबर आजम, पाकिस्तान
4038 रन : विराट कोहली, भारत
4026 रन : रोहित शर्मा, भारत
3591 रन : पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
3531 रन : मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड


ऐसा रहा मुकाबला
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। बाबर आजम ने 42 और शादाब खान ने 40 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। तभी शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में हिट लगाते हुए स्कोर 159 तक पहुंचा दिया। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान