Sports

खेल डैस्क : कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को पाकिस्तान ने ड्रॉ करवा लिया है। चौथी पारी में 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही थी। लेकिन सरफराज अहमद (118) ने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी लेकिन अंत के ओवरों में नसीम शाह और अबरार अहमद ने कीवी गेंदबाजों को रोककर टेस्ट ड्रा करवा लिया। 


न्यूजीलैंड पहली पारी (449/10)
न्यूजीलैंड ने जोरदार शुरूआत की। ओपनर टॉम लैथम ने 71 तो ड्वेन कॉनवे ने 122रन बनाकर स्कोर दो विकेट पर 234 पर ला खड़ा किया। मध्यक्रम में टॉम ब्लंडे ने 108 गेंदों में 51 तो मैट हैनरी ने 81 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 400 से पार करवाया। अजाज पटेल ने भी 78 गेंदों में 35 रन बनाए। 
नसीम शाह ने 71 रन देकर 3, अबरार अहमद ने 149 रन देकर 4 तो आघा सलमान ने 75 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान पहली पारी (408/10)
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। ओपनर शफीक 19 रन बनाकर आऊट हो गए। इमाम उल हक ने एक छोर संभालकर 83 रन बनाए। मध्यक्रम ममें साउद शकील ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 125 रन बनाए तो सरफराज अहमद ने 78 रन बनाकर स्कोर 408 रन पर ला खड़ा किया।
न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने 88 रन देकर 3 तो ईश सोढ़ी ने 95 रन देकर 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड दूसरी पारी (277/5 डिक्लेयर)
दूसरी पारी में लॉथम का बल्ला चला लेकिन कॉनवे पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। लॉथम ने 62 तो केन विलियमसन ने 41 रन बनाए। मध्यक्रम में टॉम ब्लंडेल ने 74 तो एम. ब्रेसवेल ने 119 गेंदों में 74 रन बनाकर स्कोर 277 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान को 319 रन का टारगेट मिला। चौथे दिन की शुरूआत में उन्होंने 0 पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। 
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साऊदी ने 43 रन देकर 2, ईश सोढ़ी ने 57 रन देकर 2 तो माइकल ब्रेसवेल ने 75 रन देकर 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान दूसरी पारी (304/9) मैच ड्रा
319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। 0 पर दो विकेट गिर जाने के बाद शान मसूद ने 35 तो बाबर आजम ने 27 रन बनाकर स्कोर को संभाला। मध्यक्रम में सरफराज अहमद ने 176 गेंदों में 118 रन बनाकर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया। सरफराज को साऊद शौकील और आघा सलमान का साथ मिला। 
न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल 75 गेंदों में 4, ईशन सोढी को दो विकेट मिले।