Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 79 रनों से हार झेली है। मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम 261 पर ऑल आऊट हो गई थी। ड्वेन कॉनवे 101 तो केन विलियमसन 85 रन बनाने में सफल रहे थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवरों में 182 रन पर ऑल आऊट हो गई। पाकिस्तान टीम ज्यादा ही डिफेंसिव नजर आई। उन्होंने 43 ओवरों की 258 में से 152 गेंदें डॉट खेलीं। कप्तान बाबर आजम ने ही 114 गेंदों पर 79 रन बनाए। 

बहरहाल, न्यूजीलैंड ने ड्वेन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। कॉनवे लय में दिखे उन्होंने 92 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। जबकि विलियमसन ने 100 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। न्यूजीलैंड का मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा लेकिन मिशेल सेंटनर ने उपयोगी 37 रन बनाए और  टीम कास्कोर 261 तक ले गए।

 

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। ओपनर फखर जमां 0 तो इमाम उल हक 6 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 99 गेंदों में 55 रन बनाए। रिजवान 50 गेंदों में 28 रन बनाकर आऊट हो गए। आघा सलमान ने 25, उसमान मीर ने 12 तो मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 रन बनाए। बाबर ने 79 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमने गेंद से अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन बाद में अच्छी वापसी की। बल्लेबाजी करते हुए हमने जल्दी विकेट गंव दिए इसलिए हम खेल में पीछे रह गए। मेरे और रिजवान के बीच खेल को गहराई तक ले जाने की योजना थी लेकिन विकेट खो देने से दबाव बढ़ गया। विकेट में टर्न और बाउंस था जिसके चलते स्पिनर्स को झेलना मुश्किल था।