Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया एशिया कप सुपर 4 चरण का पहला मैच जीत लिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान को 193 रन का लक्ष्य दिया था। कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 53 रन) और मुश्फिकुर रहीम (87 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 64 रन) अर्धशतक बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी नहीं चल सका और टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। हारिस रउफ और नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने क्रमशः 4 और 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में पाकिस्तान ने इमाम उल हक के 78 तो मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। 

 

यह भी पढ़ें :- PAK vs BAN मैच फ्लड लाइट बंद होने से मैच रुका, क्रिकेट फैंस ने उड़ाया PCB का जमकर मजाक

 

इससे पहले बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही थी। मेहदी हसन मिराज 0, मोहम्मद नेम 20 तो लिटन दास 16 रन बनाकर आऊट हो गए। तौहिद भी 2 ही रन बना पाए। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने मुशफिकुर रहमीन के साथ मिलकर स्कोर 147 तक पहुंचाया। शाकिब ने 57 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद  मुशफिकुर रहीम 87 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाने में सफल रहे। बांग्लादेश का निचला क्रम जल्दी ही ढेरी हो गया जिस कारण टीम 193 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने तीन तो हैरिस राऊफ ने 4 विकेट लिए।

 

 

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने लाहौर के मैदान पर सधी हुई शुरूआत की। फखर जमां ने 31 गेंदों पर 20 तो बाबर आजम ने 17 रन बनाए। इसके बाद इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर पांच चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए और रिजवान का भरपूर साथ दिया। रिजवान ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी
 

 

 

प्लेइंग 11 

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ 

बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद