नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें अक्टूबर माह की विश्व शतरंज रैंकिंग जारी कर दी है और पहली बार भारत अब पुरुष वर्ग मे दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बन गयी है। शतरंज मे टीम की विश्व रैंकिंग किसी भी देश के शीर्ष 10 खिलाड़ियों की औसत रेटिंग के आधार पर तय की जाती है । यूएसए की टीम 2728 अंको के साथ पहले , रूस 2713 अंको के साथ दूसरे तो भारत अब 2695 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम है , चीन 2691 अंको के साथ नंबर 4 तो उक्रेन 2657 अंको के साथ पांचवें नंबर की टीम है । महिला वर्ग मे चीन 2470 अंको के साथ पहले ,रूस 2455 अंको के साथ दूसरे तो भारत 2415 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम है ।
पुरुष वर्ग में कार्लसन की बादशाहत बरकरार – विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2856 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है ,जुलाई 2011 के बाद से कार्लसन लगातार 11 साल 3 माह से विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए है । विश्व रैंकिंग में भारत के विश्वनाथन आनंद ठीक 3 साल बाद पुनः विश्व के टॉप 10 में शामिल हो गए है ,52 वर्षीय आनंद 2756 अंको के साथ नौवे स्थान पर है ,जबकि 17 वर्षीय डी गुकेश 2732 अंको के साथ 18वे , 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी 2728 अंको के साथ 21वे , पेंटाला हरीकृष्णा 2717 अंको के साथ 29वे और 2710 अंको के साथ विदित गुजराती 34वे स्थान पर है ।
महिला विश्व रैंकिंग में चीन की हाउ ईफ़ान 2638 अंको के साथ पहले ,रूस की अलेकसान्द्रा गोरयाचकिना 2584 अंको के साथ दूसरे तो भारत की कोनेरु हम्पी 2574 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । भारत की हरिका द्रोणावल्ली 2507 अंको के साथ 12वे तो आर वैशाली 2451 अंको के साथ 28वे स्थान पर है ।
देखे विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से