स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने सलामी बल्लेबाजी के लिए एक नई जोड़ी को भेजा। मोर्गन ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए नितिश राणा को भेजा। नितिश राणा ने भी अपने टीम के कप्तान को निराश नहीं किया और टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। राणा ने हैदराबाद के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए नितिश राणा ने आते ही अक्रामक रवैया दिखाया। नितिश राणा ने हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर रन बनाए। नितिश राणा ने अपना अर्धशतक मात्र 37 गेंदों में ही पूरा कर लिया। राणा ने अपनी 80 रन की पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए। आउट होने के बाद ने तीन उंगिलया दिखाकर ड्रेसिंग की तरफ इशारा किया। इसके साथ ही राणा ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड भी किया।
IPL में सबसे ज्यादा 80+ (2019 से)
नितीश राणा - 4 *
शिखर धवन - 4
डेविड वार्नर - 4
शेन वॉटसन - 3
विराट कोहली - 3
IPL के पिछली 5 पारियों में सर्वाधिक रन
248: राणा
232: धवन
224: स्टोक्स
221: किशन
211: गेल
गौर हो कि नितिश राणा पहली बार ओपनिंग करने के लिए नहीं आए थे। इससे पहले भी वह आईपीएल मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं। बतौर ओपनर नितिश राणा का यह चौथा अर्धशतक है। राणा की इस के बदौलत ही कोलकाता की टीम ने हैदराबाद के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा।