Sports

खेल डैस्क : कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में नीदरलैंड के माइकल लेविट ने 62 गेंदों पर 135 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। बीते मैच में ही नामीबिया के बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने 33 गेंदों पर शतक लगाकर सबको चौका दिया था। अब माइकल लेविट ने 49 गेंदों पर शतक जड़कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लेविट ने 62 गेंदों पर 11 चौके और 10 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। नीदरलैंड से मिले 248 रन के लक्ष्य तक नामीबिया की टीम पहुंच नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन ही बना पाई और 59 रन से मुकाबला गंवा दिया।

 

 


नीदरलैंड : 247-5 (20 ओवर)
नीदरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। तीसरी ही ओवर में मैक्स 5 रन बनाकर आऊट हो गए थे लेकिन इसके बाद माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट स्कोर 208 तक ले गए। दोनों ने करीब 15 ओवरों में 190 से ज्यादा रन बनाए। एंगेलब्रेक्ट ने जहां 40 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए तो वहीं, माइकल लेविट 62 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 135 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद तेजा निदामानुरु ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आऊट हो गए। लेकिन तब तक टीम 242 रन तक पहुंच चुकी थी।
नामीबिया की ओर से ट्रम्पेलमैन ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि बेन शिकोंगो ने 28 रन देकर 1 तो जेन फ्राईलिंक ने 57 रन देकर एक विकेट लिया।

 

 


नामीबिया : 188-7 (20 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरूआत खराब रही। ओपनर माइकल वेन 7 तो मालान कुर्गर 3 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद जे कोट्जे ने 26 तो कप्तान जे स्मिट ने 8 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में जान फ्राइलिंक ने 27 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए तो अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने 20 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
नीदरलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए टिम वेन दर गुगटेन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लीं। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन और विवियन ने 1-1 विकेट लिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड्स :
माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), वेस्ले बर्रेसी, तेजा निदामानुरु, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, टिम वैन डेर गुगटेन, विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन
नामीबिया : मालन क्रुगर, माइकल वैन लिंगेन, जेपी कोट्ज़, जान फ्राइलिन्क, जे जे स्मिट (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, पीटर-डैनियल ब्लिग्नॉट, बेन शिकोंगो