Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और भविष्य के सितारे कहे जा रहे निहाल सरीन नें एक बार फिर शानदार प्रतिभा का परिचय देते है बेंटर ब्लिट्ज़ कप शतरंज मे मात्र 3 मिनट के तेज मुक़ाबले मे जोरदार खेल दिखाया । हालांकि वह मेगनस कार्लसन टूर के लिए चयनित होने से चूक गए । लगातार जीत दर्ज करते हुए निहाल फाइनल मे पहुँचने की दहलीज पर थे पर प्ले ऑफ मे उन्हे दिग्गज अमेरिकन ग्रांड मास्टर सैम शंकलंद के 4.5-3.5 से पराजय का सामना करना पड़ा । निहाल नें इससे पहले फ्रांस के लौरेंट फ्रेसिनेट को 5-3 से और जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंकों 4.5-2.5 से मात देते हुए प्ले ऑफ के अंतिम चरण के लिए जगह बनाई थी ।

जीतने के बाद सैम नें निहाल के लिए कहा – “आप शानदार खेले यह मुश्किल जीत थी शानदार भविष्य आपका इंतेजार कर रहा है

देखे निहाल के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण - चेस 24 और चेसबेस इंडिया के सौजन्य से