क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20I ट्राई-सीरीज 2022 के दूसरे मैच के दाैरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने आखिरी समय में आतिशी पारी खेल मैच अपने नाम किया, लेकिन इस दाैरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देख ना सिर्फ फैंस हैरान रह गए बल्कि कुछ देर तक मैच रूके जाने के कारण क्रीज पर डटे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज की लय भी टूट गई।
LIVE मैच में क्रिकेट प्रेमी ने उतारे कपड़े
हुआ ऐसा कि जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रहा था तो पाकिस्तान की ओर से 11वां ओवर मोहम्मद नवाज फेंकने आए। नवाज ने जैसे ही ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तो विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने चाैका लगा दिया। लेकिन इसी के साथ एक क्रिकेट प्रेमी अचानक सुरक्षा का घेरा तोड़ते हुए मैदान की ओर भाग निकला। शख्स ने सिर्फ टी-शर्ट पहनी हुई थी और क्रीज की ओर भागने लगा। जैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पकड़ने की कोशिश की, तो इस दाैरान उसने टी-शर्ट भी उतार दी।

शख्स की लापरवाही से रूका मैच
अचानक मैदान पर आकर सबको हैरान करने वाले इस शख्स की लापरवाही के चलते मैच को थोड़ी देर रोकन पड़ा। सुरक्षाकर्मी जब तक उसे दबोचते तब तक वे अपने पूरे कपड़े उतार चुके थे। सुरक्षार्कमियों ने कड़ी मुशक्कत के बाद शख्स को पकड़ते हुए मैदान से बाहर किया। इस घटनाक्रम के चलते करीब 5 मिनट का समय बर्बाद हुआ।
बल्लेबाज की टूटी लय, हुआ OUT
फिर जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद नवाज ने फेंकी तो लय खो चुके बल्लेबाज डेवोन कॉनवे आउट हो गए। काॅनवे ने 2 चाैके व 2 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 36 रन बनाए। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब कोई फैन अचानक बिना कपड़ों के मैदान पर घुसा हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा दिख चुका है।